इस समय की ये बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जहा पर खबर है की बिहार के दरभंगा और समस्तीपुर के बिच ट्रेन का परिचालन बाधित होने के वजह से ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया है दरसल बढ़ के वजह से पानी रेलवे के पूल पर चढ़ जाने के इस निर्णय को लिया गया है रेलवे के अनुसार अगले आदेश तक बिहार संपर्क क्रांति सहित चार ट्रेन का रुप परिवर्तित कर दिया गया है. आपको बता दू की अभी बता दें कि हायाघाट थलवारा के मुंडा पुल ,पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है.