बिहार सहित पुरे देश में कोरोना के केस में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रहा है इसी बिच बिहार हेल्थ डिपार्मेंट में आज यानि 23 जुलाई को अपनी तजा अपडेट जारी किया है जारी अपडेट के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार पार हो चुकी है वही आज आज संक्रमित कुल जो मिले है वह 1625 है जो के कल के आकंड़ो से अधिक है लेकिन बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के मामले में कोई सुधर देखने के लिए नहीं मिल रही है हर रोज़ मामले में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रहा है।
बिहार हेल्थ डिपार्मेंट के ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में कोरोना की संख्या आज जो आए है वह है 307 जिसके बाद पटना में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4786 हो चूका है जिसमे से करीब 3039 लोग अब पूरी तरह से ठीक हो के घर जा चुके है वही पटना में एक्टिव केस की बात करे तो बिहार में एक्टिव केस अब सिर्फ 1712 रह गए है वही इसके साथ साथ भागलपुर में 83, बक्सर में 62, नवादा में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
वही अगर बिहार में कुल कोरोना से ठीक होने के आकंड़ो पर नज़र डाले तो पिछले 24 घंटो में कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या करीब 1083 है वही इसके साथ बिहार में कोरोना से कुल ठीक होने वालो की संख्या अब बढ़ के 20959 हो चूका है जिसके बाद बिहार में रिकवरी रेट में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है जो की अब 66.14 हो चूका है वही दूसरी तरफ बिहार में पिछले 24 घंटो में कुल 10120 सैंपल की जाँच हो चुकी है वही अगर एक्टिव केस की बात करे तो 10519 एक्टिव केस है अब।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 10120🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 20959 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 10519 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66.14 है। pic.twitter.com/eYaJ3vA3i8
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) July 23, 2020