बिहार में इन दिनों एक के बाद एक नए नए सौगात मिली है जहा पिछले दिनों बिहार के भागलपुर को एक गंगा नदी पर पूल का सौगात मिला वही इसके साथ साथ एक और पूल का सौगात गंगा नदी पर मिला था जो था मनिहार साहेबगंज पूल जो की गंगा नदी पर बनाए जायेगे वही बिहार को एक और सौगात मिला है बिहार के भागलपुर को देश का सबसे लम्बा रेलवे पूल का सौगात मिल चूका है इस साल भागलपुर को दो बड़े सौगात मिले है जिससे भागलपुर के आस पास के एरिया जैसे खारिया आदि को इससे बहुत फायदा मिलेगा।
दरसल भागलपुर में विक्रमशिला-कटरिया के बीच बनने वाले रेल सह सड़क पुल के निर्माण की कवायद अब तेज कर दी गई है. आपको बता दू की इसका डिज़ाइन भी तैयार हो चूका है और इसका निर्माण के लिए दिसंबर महीने में इसकी निविदा निकलेगी आपको बता दू की इस पूल के निर्माण के लिए स्वीकृति 2016-17 की रेल बजट में मिली थी, वही इसकी बजट की बात करे तो इस पूल को बनने के लिए करीब दो हजार रुपए खर्च होंगे आपको इसके साथ यह भी बता दू की इस पूल के निर्माण में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे सबसे ज्याद आयोग्दान है क्यों की इस प्रोजेट का प्रस्ताव इन्होने ने ही रेलवे बोर्ड में उठाया था।
इस पूल से जुड़ी हुए सबसे बड़ी सुन कर आपको गर्व होगा इस पूल के बन जाने के बाद यह यह पूल भारत का सबसे बड़ा पूल होगा वही इस रेलवे पूल के बन जाने के बाद भागलपुर का सीधा कोसी और सीमांचल से रेल संपर्क जुड़ जाएगा. इन सब की जानकारी देते हुए गोड्डा के संसद निशांत दुबे ने कहा की पल बनने से पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. और इस रेलवे पूल की खासियत यह होगी की यह कुल पांच रेलवे लाइन को जुड़ेगा जो होगा इसके साथ ही इस एरिया में आर्थिक गतिविधि भी बढ़ेगी।
भारत में इससे ज़्यादा उपयोगी पुल कोई नहीं है,यह पॉंच अलग अलग रेल लाईन को जोड़ेगा जो भविष्य में रेल बाइपास का काम करेगा @narendramodi जी की सोच पूर्व व पूर्वोत्तर के विकास की यह अहम कड़ी है @PiyushGoyal @AmitShah @JPNadda @blsanthosh @BJP4Bihar @SushilModi @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/kvkDlihNni
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 17, 2020