अगर आप भी सुल्तानगंज से देवघर के बीच सफर करना चाहते हैं, तो आपका सफर और भी शानदार होने वाला है। दरअसल आपको बता दूं कि अब सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच ट्रेन से सफर कर पाएंगे वही जानकारी के लिए आपको बता दूं कि 12 अप्रैल से सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। जिससे यात्रियों को सुल्तानगंज से देवघर के बीच आने जाने में और भी सहूलियत होने वाली है।
दूसरी तरफ आपको जानकारी के लिए बता दूं कि रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों का परिचालन को लेकर समय सारणी भी जारी कर दिया गया है। इस समय सारणी के अनुसार बताया जा रहा है कि भागलपुर से ट्रेन का ठहराव 20 मिनट कर दिया गया है। अन्य स्टेशनों पर इनका 60 सेकंड के लिए रखा गया है।
वही इस ट्रैन को सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन की समय सारणी और शेड्यूल पर नजर डालें तो सुल्तानगंज से देवघर डीएमयू ट्रेन नंबर 03934 होगा तो देवघर से सुल्तान के बीच ट्रेन का नंबर 03933 है सुल्तानगंज से यह ट्रेन 6:20 तक खुलेगी वही अकबरनगर ट्रेन 6:35 पर पहुंच जाएगी यहां से सुबह 6:36 मिनट में आगे के लिए रवाना हो जाएगी। वही नाथनगर ट्रेन 6:52 पहुंचेगी और 6:35 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से ट्रेन भागलपुर सुबह 7:05 बजे पहुंच जाएगी और 7:20 पर यहां से प्रस्थान करेगी वही यह ट्रैन टिकानी स्टेशन 7:59 पहुंचेगी और 8:00 बजे वहां से रवाना हो जाएगी।
धौनी स्टेशन से ट्रेन 8:28 पर पहुंचेगी को सुबह 8:35 पर यह ट्रेन वहां से प्रस्थान करेगी। बाराहाट स्टेशन पर यह ट्रेन 9:18 पर पहुंच जाएगी जबकि 9:24 पर वहां से प्रस्थान करेगी। बांका स्टेशन पर ट्रेन रोज के 9:50 मिनट पहुंचेगी और 10:08 पर वहां से खुलेगी। खरझौसा स्टेशन पर 10:26 पहुंचेगी और 10:27 पर खुलेगी वहीं, यह ट्रेन 10:37 बजे कटोरिया पहुंचेगी और एक मिनट रुकने के बाद 10:38 बजे रवाना होगी। 10:56 बजे चांदन पहुंचेगी और 10:57 बजे रवाना होगी। देवघर यह ट्रेन दोपहर के 12:10 बजे पहुंचेगी।
देवघर से दोपहर 3:15 बजे चलेगी। और बांका शाम 4:40 बजे पहुंचकर 4:45 बजे रवाना होगी। बाराहाट शाम 5:17 बजे पहुंचेगी और 5:18 बजे रवाना होगी। टिकानी स्टेशन पर शाम 6:24 बजे पहुंचेगी और शाम 6:25 बजे रवाना होगी। भागलपुर शाम 7:04 बजे पहुंचेगी और 7:15 बजे रवाना होगी। नाथनगर स्टेशन पर शाम 7:22 बजे पहुंचेगी और 7:23 बजे रवाना होगी। अकबरनगर स्टेशन 7:39 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज यह स्टेशन 8:10 बजे पहुंचेगी। इससे भागलपुर व बांका जिले के लोगों को सहूलियत होगी।