अब तक आपने पूरे देश भर में कई अलग-अलग स्टार्टअप देखे होंगे जिसमें एमबीए चायवाला हो या चाय सुट्टा बार हो यह सभी स्टार्टअप बड़े-बड़े जॉब पैकेज छोड़कर स्टार्टअप शुरू किए थे और आज यह करोड़ों रुपए के स्टार्टअप बन चुके हैं। वही बिहार इसमें किसी भी प्रकार से पीछे नहीं है बिहार में ग्रेजुएट चाय वाली सहित कई स्टार्टअप शुरू हुए हैं इसी प्रकार अब बिहार में जॉब्लेस बिरयानी वाला नया स्टार्टअप शुरू हुआ है।
दरअसल आपको बता दूं कि आपने अब तक एमबीए, सीए बिरयानी वाले जरूर देखे होंगे लेकिन क्या आपने 10 लाख का पैकेज छोड़कर जॉब्लेस बिरयानी वाला कठेला देखा है। जहां पर लोगों को खाने खूब आ रहे है। दरअसल यह दुकान पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पीछे स्थित है।
सुझाएँ गए वीडियो जरूर देखे
इनकी बिरयानी की रेट भी बहुत अफॉर्डेबल है आपको बता दूं कि इनका बिरयानी हाफ प्लेट 65 रुपए में पड़ता है जो स्वाद के लिहाज से भी बहुत स्वादिष्ट है इसे जुड़ी हुई वीडियो राजधानी पटना के फेमस ब्लॉगर मटरगश्ती ने बनाया है जो नीचे आप वीडियो के माध्यम से यह पूरा ब्लॉक देख सकते हैं।