अक्सर होली में लोग अपने घर की तरफ रुख करते हैं, जहां पर ट्रेन के साथ-साथ फ्लाइट में भी भारी भीड़ देखी जाती है। जिसके बाद लोग ज्यादातर लोग फ्लाइट से ही सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन एक बार फिर से फ्लाइट कि किराया में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि फ्लाइट की किराया में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जहां पर करीब 3 गुना फ्लाइट के किरायों में बढ़ोतरी हो गई है। जिसमें मुख्यतः दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूर, जैसे शहरों से पटना आने वाले विमानों की किराया में 2 गुना की वृद्धि देखी गई है।
नए विमानों का किराया की लिस्ट आपको बता दूँ की पटना आने वाली जिन फ्लाइट की किराया में बढ़ोतरी हुई है, उसमे मुख्यतः गुवाहाटी से पटना आने वाली फ्लाइट की किराया में बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब 12,800 रुपए किराया हो गया है, वही अमृतसर से पटना आने वाली फ्लाइट की किराया में बढ़ोतरी होकर 16,500 रुपए हो गया है। इसके साथ साथ अहमदाबाद से पटना के लिए आने वाली फ्लाइट के किराया में भी बढ़ोतरी हुई है जहाँ अब 13,500 रुपए किराया हो गया है। वही सबसे बीजी रूट दिल्ली से पटना का अब किराया 13,000 हो गया है।
इसके ससथ साथ मुंबई से पटना – 14,500, रांची से पटना – 5,500, हैदराबाद से पटना – 15,000, बेंगलुरु से पटना – 15,000, चेन्नई से पटना का भी किराया भी बढ़ी जो की अब 14,000 हो गया है। गोवा से पटना – 17,000 और इसके साथ साथ रायपुर से पटना के लिए भी फ्लाइट के किराया में बढ़ोतरी हुई है जो की 14,000 हो गया है।