होली का त्यौहार आने को है। आज से कुछ दिनों बाद ही बिहार में होली के त्यौहार को लेकर रौनक बढ़ जाएगी। जहां एक और होली की तैयारियां शुरू हो गई है वहीं बिहार के बाहर प्रवासी भी अब होली के अवसर को देखते हुए घर की ओर लौटने लगे हैं। बिहार के बाहर रहने वाले लोगों का बिहार आने से ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होली के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पेशल ट्रेनें होली के मद्देनजर परिचालित की जाएगी।
पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
02363 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 व 27 मार्च को पटना से 22:20 बजे खुल कर अगले दिन 15:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 02364 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट 25 व 28 मार्च को आनंद विहार से 23:30 बजे खुल कर अगले दिन 17:30 बजे पटना पहुंचेगी।
जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल
05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 व 29 मार्च को जयनगर से 23:50 बजे खुलेगी। इसके बाद यह वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 25 मार्च व 01 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00:15 बजे खुलेगी।
गया-नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
02397 गया-नयी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 व 25 मार्च को गया से 07:10 बजे खुल कर उसी दिन 23:35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। वही इसके बाद वापसी में 02398 नयी दिल्ली- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 व 26 मार्च को नयी दिल्ली से 08:10 बजे खुल कर उसी दिन 23:00 बजे गया पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-वलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल 22 व 29 मार्च को मुजफ्फरपुर से 20:10 बजे खुलेगी। वही फिर वापसी में 25 मार्च व 01 अप्रैल को वलसाड़ से 06:45 बजे खुलेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल- दानापुर
ट्रेन संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 व 22 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10।30 बजे खुल कर अगले दिन 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वही फिर वापसी में यह ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 व 23 मार्च को दानापुर से 20:25 बजे खुल कर अगले दिन 03:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08:50 बजे खुल कर अगले दिन 04:45 बजे पटना जं पहुंचेगी। वही वापसी में 08796 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07:00 बजे खुल कर अगले दिन 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस
यह ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे पटना जं पहुंचेगी। वापसी में 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी।