पूरा देश होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है। हर कोई अपने अंदाज में रंगों के इस पर्व को सेलिब्रेट कर रहा है और त्यौहार का जश्न टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी छाया हुआ दिख रहा है। इस समय भारतीय टीम अहमदाबाद में मौजूद है और यहां पर खिलाड़ियों ने खूब रंग गुलाल लगाया।
कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव रंगों की मस्ती में झूमते दिखे और सभी ने भारतीय टीम की बस में खूब डांस किया। विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह शुभमन गिल के साथ जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे भीगे चुनर वाली फुल साउंड में बज रहा है और विराट उस पर ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं। उनके ठीक पीछे कप्तान रोहित शर्मा रंग में सराबोर है और तमाम खिलाड़ी मस्ती में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें सभी खिलाड़ी और पूरा स्टाफ एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आ रहा है।
बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। सीरीज के तीन मैच खत्म हो चुके हैं और टीम इंडिया दो जीत के साथ बढ़त बनाई हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में शुरू होगा। जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम के खिलाड़ी अहमदाबाद में मौजूद हैं।