बिहार में देखा जाए तो फैक्ट्री की भारी कमी इसके साथ साथ बिहार में कंपनी भी बहुत कम है लेकिन अब बिहार में स्टार्टअप कल्चर की शुरुआत हो चुकी है और बिहार में कई ऐसे कम्पनी खड़े हो रहे है जो बिहार को आगे और ले जायेगा लेकिन क्या आपको पता है बिहार में स्टार्टअप कल्चर के बिच एक ऐसा स्टार्टअप खरा हो चूका है जो सत्तू बेच कर स्टार्टअप खरा हुआ है और यह कंपनी सत्तू बेच कर 1.5 करोड़ की कंपनी बन चुकी है।
दरसल आपको बता दूँ की सचिन ने जॉब जब छोरा तब उन्होंने यह आईडिया सोचा को आखिर क्यों ना सत्तू पूरी दुनिया में बेचा जाये जिसके बाद सचिन ने सत्तू बेचना शुरू किया और फिर उन्होंने कई प्रोडक्ट लाये और आज उनके पास कई कैफे है, और इन कैफे का नाम सत्तू कैफे है।
उधर सचिन बताते है की आज के दिन में इनका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है और इनका बिजनेस अब कई देखो में बिकती है जहाँ पर अमेरिका, यूके, सिंगापुर, ओमान समेत दर्जनों देशों में है।
सचिन यह भी बताते है की इनकी कंपनी अब हर महीने 10 हजार पैकेट यानी 18 क्विंटल सत्तू की सप्लाई है जो हमारे कंपनी के लिए बरी उपलब्धि है । कंपनी का सालाना टर्नओवर डेढ़ करोड़ और मुनाफा 30% है।
निचे वीडियो में देखिए कैसे खड़ी कर दी कंपनी