सतीश कौशिक फैमिली संग खेली जमकर होली, दुनिया को कह गए अलविदा देखिये तस्वीर

0
129

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे। उनके प्रशंसकों के लिए यह समय दुखों से भरा हुआ है। अपने अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बना लेने वाले सतीश कौशिक ऐसे कलाकार और चिकित्सक रहे हैं जिनके लाखों चाहने वाले हैं।

सतीश कौशिक-जावेद अख्तर

9 मार्च की सुबह इस एक्टर की मौत की मनहूस खबर ने लोगों को हताश कर दिया है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 को जन्मे सतीश कौशिक ने अपनी पढ़ाई दिल्ली और हरियाणा से कंप्लीट की थी।

Satish Kaushik Last Post: हंसी-खुशी होली मना रहे थे सतीश कौशिक, 24 घंटे पहले शेयर किया था आखिरी पोस्ट

बता दें कि सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और एफटीआईआई जैसे संस्थानों से एक्टिंग के गुर सीखे हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक सहायक निर्देशक और कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की।

परिवार संग खेली जमकर होली, फिर हुई बेचैनी, पड़ा दिल का दौरा, इस तरह दुनिया छोड़ गए सतीश कौशिक

साल 1983 में रिलीज हुई शेखर कपूर की मूवी “मानसून” के वह सह-निर्देशक थे। सतीश कौशिक ने इस मूवी में किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ का सह-निर्देशन किया और इस फिल्म के संवाद लिखें।

परिवार संग जमकर खेली होली, फिर हुई बेचैनी, पड़ा दिल का दौरा, इस तरह दुनिया छोड़ गए सतीश कौशिक - Newstrend

सतीश ने फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘कागज’, ‘शादी से पहले’ और ‘तेरे नाम’, सहित कई शानदार फिल्मों के निर्देशन रहे। सतीश कौशिक एक शानदार निर्देशक के साथ एक जबरदस्त कॉमेडियन भी थे। उन्होंने एक्टर गोविंदा के साथ कई फिल्मों में कॉमेडी का रोल अदा कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।