संघर्ष और मेहनत के दम पर बने देश के लोकप्रिय टीचर, पढ़िए खान सर की कहानी

0
652

पटना के लोकप्रिय खान सर ने काफी संघर्ष के बाद इतनी बड़ी सफलता की बुलंदियों पर पहुंचे हैं और आज वह देश के सबसे प्रसिद्ध शिक्षक बन गए हैं। खान सर ने कड़ी मेहनत के दम पर इतनी बड़ी मुकाम हासिल की है और वह लाखों-करोड़ों छात्रों के चहेते बन गए हैं।

Khan sir success story | खान सर देश के फेमस टीचर कैसे बने - Panchayat

खान सर ने वर्ष 2019 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था। आज उनके 20 मिलियन से ऊपर यानी कि 2 करोड़ से अधिक यूट्यूब सब्‍सक्राइबर्स हैं। खान सर पढ़ाने का अनोखा और मजाकिया अंदाज़ छात्रों को को पसंद आता है। वह सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स इतनी आसानी से बच्चों को समझाते हैं कि छात्र उनके फैन हैं।

Meet Khan Sir: संदीप महेश्वरी के मीट एपिसोड मे आए खान सर से ऑडियंस ने ये सवाल पूछे और उन्होंने दिए अनोखे जबाब, जाने यहा

बता दें कि खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज के अलावा कई दफा कथित विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं। खान सर ने एक बार ‘पंचर सांटने’ वाली बात कह दी तो कभी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध और छात्रों को अपने हित के लिए आंदोलन करने और लड़ने के तौर-तरीके समझाने के वजह से के टारगेट पर आते रहे हैं।

Khan Sir (Patna) (@khansirpatna_) • Instagram photos and videos

यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज किया था। तमाम विरोधों और विवादों के बावजूद भी उनकी लोकप्रियता में और इजाफा होता गया और ना ही वह अपनी फीस में बढ़ोतरी किए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी कोचिंग में एक साल का खर्चा केवल 12 से 14 हजार रुपये तक ही आता है।