पुरे देश और पुरे बिहार में बेतिया इन दिनों देश दुनिया में अपना नाम रौशन कर रही है। दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली बेटी ने विदेश जाए कर मेडल जीत कर बिहार का नाम रौशन किया है जिसके बाद उनके परिवार वाले खुश है।
दरसल आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना जिले के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली कृति राज सिंह ने विदेश यानि की नवसजीलैंड में जा कर कई मेडल अपने हाथ किया। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पावर लिफ्टिंग में कुल छह स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है।

उन्होंने सब जूनियर में कुल 57 किग्रा भार वर्ग के तीन इवेंट में भाग ली और कुल तीन इवेंट में उन्होंने कई पदक जीता इसके साथ साथ उन्होंने इक्यूप्ट बेंच प्रेस में एक स्वर्ण और होल पावर लिफ्टिंग में 95 किग्रा भार उठा कर चार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
उधर बिहार के मुख़्यमंत्री ने नितीश कुमार ने बधाई देते हुए उन्होंने कहाँ की उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. बधाई मिलने के बाद मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कृति ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वे खेल जगत को मदद के लिए आगे आएं ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके।
सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने पर माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने सुश्री कृति राजसिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/KhC5MIt4qG
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 1, 2022