लंबे समय से मेमो ट्रेन सहित कई ट्रेन बंद थे जिससे आम लोगों को आने जाने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब धीरे-धीरे इन सभी ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसी बीच अब आपको बता दूं कि लंबे समय के बाद बिहार में करीब-करीब की 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
दरअसल आपको बता दूं कि ग्रुप मध्य रेल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली बंद ट्रेन का सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 11 जोड़ी ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया है।
आपको बता दूं कि जिन 11 जोड़ी ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया है। उसमें समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से पुनर बहाल किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 05245/05246 जो को सोनपुर से छपरा और छपरा से सोनपुर मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोनपुर एवं छपरा के मध्य एक अगस्त से पुनर बहाल किया जाएगा। इसके अलावा अन्य ट्रेन आप नीचे देख सकते है।
#RestorationOfTrains#ECR
🔶मेमू पैसेंजर स्पेशल की पुनर्बहाली
🔶दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन ।▶️03381 गया-डेहरी ऑन सोन
▶️03382 डेहरी ऑन सोन-गया▶️05245 सोनपुर-छपरा
▶️05246 छपरा-सोनपुर▶️05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर
▶️05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर pic.twitter.com/AsUX9XhgFi— East Central Railway (@ECRlyHJP) July 30, 2022