भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव फिल्मों की शूटिंग के लिए लंदन में हैं और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने वाइफ और बच्चों के साथ एक फोटो शेयर की है। खेसारी लाल अपने काम के बीच मैं समय निकालकर अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं। वह फिलहाल अभय सिन्हा की मूवी की शूटिंग के लिए फैमिली के साथ लंदन में मौजूद हैं।
खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैमिली के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें पत्नी और बच्चे साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘हम।’ इस तस्वीर को दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बात खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की करें तो वह इन दिनों लंदन में अभय सिन्हा के निर्देशन में बन रही कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इससे पहले ‘संघर्ष-2’ में व्यस्त थे। आखिरी बार वे ‘बोल राधा बोल’ में नजर आए थे।
बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के वह सितारे हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। फैंस इन्हें प्यार से ट्रेंडिंग स्टार कहकर बुलाते हैं। संघर्ष और मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंचे खेसारी हाल के दिनों में विवादों में घिरते नजर आए हैं। हाल के दिनों में खेसारी और पवन सिंह के बीच खूब कंट्रोवर्सी देखने को मिली है।