देखा जाए तो राजधानी पटना में कई शानदार गगनचुंबी इमारतें हैं वहीं गगनचुंबी इमारतों की लिस्ट देखा जाए तो राजधानी पटना से पूरे बिहार की सबसे ऊंची इमारत अधिकारिक रूप से अभी बिस्कोमान भवन है। इसके साथ ही शहर में कई शानदार नई ऊंची इमारतें बन रही है। इसी बीच अब शहर के बीचों बीच स्थित लोगों के बीच प्रसिद्ध शहर के मौर्यलोक टॉवर अब आपको 9 मंजिल का दिखेगा।
दरअसल पटना के फेमस मौर्या लोक टावर 9 मंजिल का बनाया जाएगा वही इसके साथ-साथ मौर्य लोक टावर के अलावा मौर्य लोक कंपलेक्स का जी 9 किया जाएगा। जिससे मौर्य लोक कंपलेक्स और भी शानदार देखेगा अभी मौर्य लोक कंपलेक्स का थोड़ा बहुत रिनोवेट हुआ है और कई खूबसूरत कलाकृति भी बिल्डिंग के ऊपर किए गए हैं।
आपको बता दूं कि मौर्या लोक टावर अभी फिलाल मौर्यलोक टॉवर जी5 फ्लोर का है जिससे आने वाले समय में आपको 9 फ्लोर का यह टावर दिखने वाला है। पटना स्मार्ट सिटी ने पब्लिक प्राइवेट मोड पर कई परियोजना पर काम करेगी लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी मिलना अनिवार्य है। यह प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेज दिया है और स्वीकृति मिलते ही आगे का काम किया जाएगा।