बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले राजपाल यादव ने अपने शानदार कॉमेडी और अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया और हंसाया है। इस एक्टर का कद भले ही छोटा हो लेकिन इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब शोहरत कमाया है और वर्तमान में वे बॉलीवुड के सबसे सफल और पॉपुलर कॉमेडी एक्टर हैं। राजपाल यादव ने संघर्ष और मेहनत के दम पर खूब दौलत और शोहरत कमाया है।
राजपाल अपने करियर के शुरुआती दिनों में छोटे-छोटे रोल अदा करते थे, लेकिन बाद में बड़े फिल्मों में सहायक कलाकार का किरदार निभाकर तगड़ी लोकप्रियता हासिल की। वर्ष 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल क्या करे’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और फिर ‘चुपके चुपके’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूल भुलैया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, जिंदगी का सफर’ जैसी कई हिट फिल्मों में कॉमेडी एक्टर कै रूप में फैंस के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहे।
बता दें कि राजपाल यादव अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। वे अपनी जिंदगी में दो शादी कर चुके हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। राजपाल ने पहली शादी करुणा से की थी।
बेटी को जन्म के वक्त ही वाइफ करूणा इस दुनिया को अलविदा कह गई। पत्नी के निधन के कई वर्षों के बाद राजपाल की जिंदगी में मोड़ आया और उन्होंने राधा नाम की लड़की से शादी रचाई।
राजपाल और राधा की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है और यह दोनों पहली दफा कनाडा में मिले थे। कुछ वक्त तक दोनों में बातचीत हुई प्यार हुआ और शादी हुई। राधा राजपाल से 9 साल छोटी है। वर्ष 2003 में इन दोनों की शादी हुई थी और उसके बाद दो बेटियां हुई। राजपाल की पहली वाइफ से हुई बेटी ज्योति की शादी हो गई है और वह अपनी लाइफ में सेटल हो चुकी है। राजपाल यादव अपने परिवार के साथ बेहद खुशी पूर्वक अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।