राजपाल यादव कर चुके हैं दो शादी, दूसरी पत्नी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, देखिए तस्वीरें

0
90

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले राजपाल यादव ने अपने शानदार कॉमेडी और अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया और हंसाया है। इस एक्टर का कद भले ही छोटा हो लेकिन इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब शोहरत कमाया है और वर्तमान में वे बॉलीवुड के सबसे सफल और पॉपुलर कॉमेडी एक्टर हैं। राजपाल यादव ने संघर्ष और मेहनत के दम पर खूब दौलत और शोहरत कमाया है।

लव स्टोरी:राजपाल यादव से शादी करने कनाडा छोड़ भारत आई थीं दूसरी पत्नी, उम्र  में इतना है फासला - Rajpal Yadav Interesting Love Story With Second Wife  Radha, First Met In Canada -

राजपाल अपने करियर के शुरुआती दिनों में छोटे-छोटे रोल अदा करते थे, लेकिन बाद में बड़े फिल्मों में सहायक कलाकार का किरदार निभाकर तगड़ी लोकप्रियता हासिल की। वर्ष 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल क्या करे’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और फिर ‘चुपके चुपके’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूल भुलैया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, जिंदगी का सफर’ जैसी कई हिट फिल्मों में कॉमेडी एक्टर कै रूप में फैंस के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहे।

राधा यादव सवर्ण, नहीं लड़ सकती चुनाव - actor rajpal yadav

बता दें कि राजपाल यादव अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। वे अपनी जिंदगी में दो शादी कर चुके हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। राजपाल ने पहली शादी करुणा से की थी।

Rajpal Yadavs Wife Is This Taller Than Her And He Just Given His Heart In  Ten Days Meeting | Rajpal Yadav की लव स्टोरी है बिलकुल फिल्मी, एक्टर से  शादी करने के

बेटी को जन्म के वक्त ही वाइफ करूणा इस दुनिया को अलविदा कह गई। पत्नी के निधन के कई वर्षों के बाद राजपाल की जिंदगी में मोड़ आया और उन्होंने राधा नाम की लड़की से शादी रचाई।

It's a girl for Rajpal Yadav and wife Radha. See adorable post |  Celebrities News – India TV

राजपाल और राधा की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है और यह दोनों पहली दफा कनाडा में मिले थे। कुछ वक्त तक दोनों में बातचीत हुई प्यार हुआ और शादी हुई। राधा राजपाल से 9 साल छोटी है। वर्ष 2003 में इन दोनों की शादी हुई थी और उसके बाद दो बेटियां हुई। राजपाल की पहली वाइफ से हुई बेटी ज्योति की शादी हो गई है और वह अपनी लाइफ में सेटल हो चुकी है। राजपाल यादव अपने परिवार के साथ बेहद खुशी पूर्वक अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।