राजधानी पटना में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई सीएनजी बस का परिचालन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पटना के करीब करीब 80 बस और ऑटो और निजी बस अब सीएनजी से चल रहे हैं वहीं इसी के साथ राजधानी पटना के कई और रूट पर भी एक बार फिर से एसी सीएनजी बस का परिचालन किया जाएगा।
एसी सीएनजी बस निगम की तरफ से 25 शानदार एसी सीएनजी बसों का परिचालन जनवरी तक शुरू कर दिया जाएगा। इस सीएनजी बस का मिनिमम किराया 10 होंगे। अधिकतम किराया की बात करें तो अधिकतम किराया 35 रूपए तक रखे जाएंगे। सबसे कम किराया गांधी मैदान से पटना जंक्शन का होगा जहां पर यात्रियों को महज 11 देने होंगे।
इस ऐसी सीएनजी बसों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आपको देखने के लिए मिलेगा। इन बसों में सभी प्रकार के आधुनिक यंत्र लगे होंगे। ड्राइवर सीट से लेकर अंतिम कतार की सीट तक के लोगों को सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किए जाएंगे आपातकाल बटन के साथ-साथ आपातकालीन गेट की व्यवस्था की जाएगी।