देखा जाए तो बिहार में अभी कई जिलों में बारिश हो रही है लेकिन मोटे तौर पर देखा जाए तो बिहार में मानसून की बारिश इस बार काम हुई है जिस वजह से बिहार के कई जिलों में सूखा जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है लेकिन उधर बिहार के कई नदियों में उफान तेजी से है बिहार के कई नदियों के जलस्तर तेजी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उधर गंगा के जलस्तर में अब कमी दर्ज की जा रही है लेकिन अब भी यह कहा जा रहा है कि अगले 2 दिनों में एक बार फिर से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। राजधानी पटना में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से पटना के कई घाट जैसे एनआईटी सहित पटना के कई घाट डूब चुके हैं।
उधर गंगा की जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा किनारे बसे शहर और गांव की चिंता बढ़ गई है पटना जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि बाढ़ के खतरे पर लगातार नजर रखी जा रही है प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार की सुबह तक आंकड़ों पर नजर डाले तो आंकड़ों के अनुसार गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर नीचे अभी है।
उधर गंगा के जलस्तर बिहार के कई जिलों जैसे हथिया में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और खतरे के निशान से ऊपर है दीघा घाट पर खतरे के निशान 50.45 मीटर है जो की गंगा का जलस्तर 49.65 मीटर है उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलस्तर की बढ़ोतरी की वजह से अफसरों को अलर्ट किया है उन्होंने मंगलवार को पटना में गंगा के जलस्तर का जायजा लिया उन्होंने बताया कि सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि का असर गंगा पर भी देखने को मिल रहा है।