ये हैं देश के सबसे शानदार हाईवे, खूबसूरत नजारों के बीच लॉन्ग ड्राइव कर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

0
214

देश में ऐसे कई आकर्षक और शानदार पर्यटन स्थल है जिसे देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हमारे देश में प्राकृतिक जगहों की कमी नहीं है, जिसका दीदार करने हर साल लाखों लोग जाते हैं। आज बात उन हाईवे की जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यहां अधिकांश लोग पार्टनर और फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव का लुफ्त उठाने के लिए जाते हैं। उन आकर्षक हाईवे के बारे में बता रहे हैं जहां आप जा सकते हैं।

safest highway in india nhai prepare the ranking of national highways-ये  हैं देश के सबसे सेफ नेशनल हाईवे, जानें टॉप-10 में कौन हैं शामिल | Times Now  Navbharat Hindi News

अगर आप अहमदाबाद जाने की योजना बना रहे हैं तो आप उस सड़क के बीच की खूबसूरत नजारा देख प्रफुल्लित हो उठेंगे। यह बेहद ही शानदार है। यहां पर लोग अपने परिवार या पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं। हाईवे के आसपास में काफी अधिक हरियाली देखने को मिलती है।

Free Architecture Buildings photo and picture

वाराणसी से कन्याकुमारी के बीच बना राष्ट्रीय राजमार्ग बेहद शानदार है। यहां का नजारा देखते ही बनता है। अगर आप इस हाईवे पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो लॉन्ग ड्राइव का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां का सुंदर नजारा देखने के बाद मन मंत्रमुग्ध हो जाता है।

Free Road Highway photo and picture

मुंबई से गोवा तक बना हाईवे बेहद ही रोमांचकारी है। यहां की यात्रा रोमांच से भरपूर होता है। क्योंकि यह सड़क खूबसूरत नजारों के बीच निर्मित है। यहां आस-पास इसकी तो बड़े बड़े पहाड़ और हरियाली देख लोगों का मन खुश हो जाता है। अगर आप ड्राइविंग करके गोवा जा रहे हैं तो इस हाईवे का आनंद ले सकते हैं।

Free Italy Road photo and picture

मनाली से लेह तक बना हाईवे देखते ही बनता है। यहां लोग अक्सर लोग लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं। जो भी लिया और मनाली घूमने जाते हैं वह बाइक या कार से यहां के खूबसूरत नजारों को देखते हुए यात्रा करना पसंद करते हैं। यह जगह रंग बिरंगी पहाड़, मंद हवा और सुंदर नजारों के बीच बसा है।