बिहार में कई ऐसे जगह है जहाँ पर आप घूमते होंगे। यह सभी जगह बेहद ही खूबसूरत जगह है। लेकिन बिहार का एक ऐसा जगह है जहाँ पर आपको जा कर एक अलग ही सुकून मिलेगा आप तस्वीर में ही इन जगह को देख सकते है।
View this post on Instagram
दरसल हम बात कर रहे है वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के बारे में यह बिहार के एक मात्र टाइगर रिजर्व है। यह टाइगर रिजर्बे शानदार है जो की कुल 898 किलोमीटर में फैला है यहाँ पर आपको कई अलग अलग फॉर और घने जंगल दिखेंगे।
जानिए कहाँ है यह टाइगर रिजर्ब
अगर आप भी जाने के लिए सोच रहे है तो आपको जानकारी के लिए बता दूँ की यह टाइगर रिजर्ब बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित है, जिसका नाम दो शब्दों से बना है, चंपा और अरण्य, जिसका अर्थ है चंपा के पेड़ों का जंगल।
View this post on Instagram
जानिए क्या मिलेगा आपको यहाँ पर खास
इस बाल्मीकि टाइगर रिजर्ब यानी की वीटीआर में आपको कई चीज़े मिलेगा देखने के लिए जिसमे आपको पहाड़ और चटान दिखेगा इसके आलावा यहाँ पर आपको कई पार्क दिखेगा जहाँ पर आप बैठ कर हिमालय के पहर को सुकून से देख पाएंगे इसके अलग आपको यहाँ पर घने जंगल में गरियो से बाघों को दिखाया जायेगा।
View this post on Instagram
कैसे पहुंचे बीटीआर
वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पटना है जोकि वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान से करीबन 250 किमी की दूरी पर स्थित है. ट्रेन- द्वारा वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नरकटियागंज और बगाह है. सड़क द्वारा- वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान सड़क द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है. पटना से 275 किमी, बेतिया से 80 किमी और गोरखपुर से 125 किमी की दूरी पर ये जगह सड़क मार्ग से पड़ेगी.