यह है बिहार का बेहद अनोखा स्कूल फीस की जगह छात्र से लिए जाते हैं प्लास्टिक कचरा

0
246

अब तक आपने कई अलग-अलग प्रकार के कोचिंग स्कूल देखे होंगे जिसमें आपको पैसे के साथ या तो मुफ्त में आपको शिक्षा दी जाती है लेकिन बिहार का एक अनोखा स्कूल है जहां पर आपसे प्लास्टिक कचरा लेकर स्कूल में पढ़ाया जाता है यह आश्चर्य की बात नहीं यह स्कूल बिहार में ही स्थित है।

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के बोधगया में स्थित यह स्कूल पूरे देश में अनोखा है जहां पर बच्चों से कचरे लिए जाते हैं इस कचरे को लाने के लिए बजाबते बच्चो एक बैग भी दिए जाते हैं जिसमें सूखा कचरा चुनकर स्कूल ला सके।

इस स्कूल के एजुकेशन एंड सोशल ऑडिशन संचालित करती है आपको बता दूं कि इस कचरे को वापस से इसे रीसायकल कर दिया जाता है कचरा भेजकर जो पैसे आते है वह पढ़ाई खाना कपड़ा और किताब पर खर्च कर दिए जाते हैं।

इस वजह से साफ-सफाई बेहतर दिखने लगा है इन स्कूल की वजह से बोधगया के कई इलाके सुंदर और स्वच्छ बन चुके हैं। इससे जलवायु परिवर्तन पर भी रोक लगता है। इस स्कूल में 1 से 8 साल तक के बच्चों की पढ़ाई की जाती है फिलहाल इसी स्कूल में लगभग 250 गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं।