बिहार में बिजनेस अब धीरे-धीरे पर फलफूल रहा है, जहां पर बड़े-बड़े उद्योग कब लगना शुरू हो चुके हैं इसी बीच अब बिहार के निर्यात वाले जिलों की लिस्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दो कि वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी सूची के मुताबिक कई वित्तीय वर्ष से निर्यात के मामले में बिहार के कई जिलों का नाम सबसे ऊपर स्थान पर आया है। वही यह भी बताया गया कि गत वर्ष अप्रैल महीने से इस वर्ष के जनवरी तक इसमें कुल करोड़ों का निर्यात किया है।
मंत्रालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक बिहार के सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले जिले में बेगूसराय अब्बल है। आपको बता दूं की पेट्रोलियम पदार्थ के दम पर बिहार का बेगूसराय सबसे बड़ा निर्यातक जिला बनकर उभरा है। अभी बेगूसराय में रिफाइनरी के चलते निर्यात के लिस्ट में कई वर्षों से टॉपर बना रहा है। वही आपको बता दूं कि निर्यात के मामले में दूसरे स्थान पर अररिया जिला है जहां पर 1,240 करोड़ का निर्यात हुआ है जहां पर बताया जाए कि अररिया में सबसे ज्यादा बोनलेस चिकन का निर्यात निर्यात हुआ है।
इस लिस्ट में बिहार का तीसरा निर्यात के मामले में तीसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण जिला है, यहां पर इस करीब करीब 1,547 करोड़ का निर्यात हुआ है। आपको बता दूं कि आपको बता दूं कि यहाँ से सबसे ज्यादा चावल निर्यात किया जाता है। इस लिस्ट में चौथा स्थान पर पटना जिला है जहां का कुल निर्यात 898 करोड़ पर बताई गई है। इस लिस्ट में पांचवें लिस्ट में पूर्णिया जिला है जहां पर कुल निर्यात 551 करोड़ की हुई है।
वही जानकारी के लिए आपको बता दूं कि बिहार से जिन जिन चीजों की निर्यात होती है। उसमें पेट्रोलियम जो कि बेगूसराय से होती है वही चावल जो कि पूर्वी चंपारण से मुजफ्फरपुर से चावल लीची आदि की निर्यात की जाती है। वही अररिया की बात की जाए तो बोनलेस चिकेन आदि। वही पटना से मिश्रित अनाज, गोपालगंज की बात करें तो गोपालगंज से नींबू और गेहूं आदि शामिल है, तस्वीर काल्पनिक।