आपने रेलवे के बारे में कई अलग अलग तरह के रिकॉर्ड पढ़े या तो सुने होंगे लेकिन आज आपको एक अलग तरह का रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है, जिसे देख कर आप भी चम्भित रह जाएंगे, आपको सायद पता नहीं होगा की देश का वह कौन कौन स्टेशन है जहाँ पर सबसे ज्यादा रेलवे यात्री खाना खाते है, वह भी ऑनलाइन आर्डर कर के, वही दूसरी तरफ आपने अब तक सुना होगा की दिल्ली और मुंबई सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन है, लेकिन यह स्टेशन इन लिस्ट में शामिल नहीं है।
आपको बता दूँ की देश का सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने वाला रेलवे स्टेशन इटारसी है, जो की पहले स्थान पर है, वही दूसरे स्थान पर नागपुर पर है, जहाँ पर रेलवे यात्री सिर्फ एक ही महीने में करीब करीब 17 हजार मिल आर्डर करते है, वही तीसरे स्थान की बात करे तो तीसरी स्थान पर भोपाल है, जहाँ पर कुल 16 हजार मिल आर्डर होता है, वही इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है विजयवाड़ा जहाँ पर कुल 15 हजार 800 वही पांचवे स्थान पर सूरत है, जहाँ पर हर महीने करीब करीब 14,800 मिल आर्डर होते है।
जानिए आखिर क्यों बड़े स्टेशन है, पीछे आपको बता दूँ की रेलवे के स्टडी के अनुसार इस बड़े रेलवे स्टेशनो पर रेलवे यात्री कम खाना आर्डर इस लिए करते है क्यों की इन बड़े रेलवे स्टेशन से या तो ट्रेन शुरू होती है, या तो यहाँ पर ट्रेन खत्म होती है, इस वजह से इन बड़े रेलवे स्टेशन से यात्री ऑनलाइन खाना आर्डर नहीं करते है, जबकि लोग छोटे स्टेशनो से ज्यादा खाना ऑनलाइन आर्डर करते है।
जानिए कैसे करते है ऑनलाइन खाना आर्डर अगर आप भी ऑनलाइन खाना आर्डर रेलवे स्टेशनो से करना कहते है, तो आपको कुछ ऑनलाइन वेबसाइट करे बारे में जानने की जरुरत है, अगर आप ऑनलाइन खाना आर्डर कर के खाना खाना खाना चाहते है, तो आपको zoop, rail recipe और yatribhojan.com पर जाकर आप भी खाना आर्डर कर सकते है, आपको बता दूँ की कुल करीब 300 स्टेशनो पर यह ऑनलाइन फ़ूड सर्विस अभी उपलब्ध है यहाँ पर कुल 21000 मिल आर्डर होते है। तस्वीर HT