आपने रेलवे के कई ऐसे स्टेशन देखे होंगे और प्लेटफार्म देखे होंगे। लेकिन बिहार का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों में बटा हुआ है जी हां आपने अभी तक कई जमीन और खेत खलिहान दो राज्यों में बैठे हुए देखे होंगे लेकिन आपने अब तक ऐसा प्लेटफार्म का नाम नहीं सुना होगा जो 2 राज्यों में बटा हुआ हो।
लेकिन देश का यह एक मात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जो कि दूर राज्यों में बटा हुआ है। शायद इसकी कहानी बहुत कम लोगों को पता है देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है। दरअसल बिहार के कोडरमा के दिलवा रेलवे स्टेशन जो बिहार और झारखंड में आता है।
इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 1960 में ब्रिटिश काल में ही किया गया था। आपको बता दूं कि उस समय ना बिहार था और ना ही झारखंड यह पूरा इलाका मगध के नाम से जाना जाता था। जिसके बाद कई राज्य बने और इसी राज्य के बंटवारे में इस रेलवे स्टेशनों के कई हिस्से अलग-अलग राज्यों में पड़ गया जिस वजह से यह देश का एकमात्र रेलवे स्टन दो राज्यों में बट गया।