यह दुनिया का सबसे बड़ी नाक वाला शख्स इनकी कहानी जानकर आप भी कहेंगे वाह

0
258

अब तक आपने दुनिया में कई अलग अलग गिनीज रिकॉर्ड वाले लोगों को देखा होगा अब तक आपने दुनिया के सबसे लंबे इंसान, दुनिया के सबसे नाटे इंसान, दुनिया के सबसे बड़े मूछ रखने वाले इंसान, दुनिया के सबसे बड़े नाखून बढ़ाने वाले इंसान को देखा होगा। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से यह वायरल हो रहा है कि दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान यह है।

टि्वटर हैंडल 12 नवंबर के बीच में यह कहा गया है कि मिस्टर वेंडर्स नाम का एक इंसान है जिसका नाक की लंबाई 7.5 इच लंबा है गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर भी इस शख्स के बारे में एक पेज है जो इनके बारे में जानकारी देता है।

दरअसल इस ट्वीट को हिस्टोरी बिट्स नाम के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया था जहां पर बताया गया है कि इनकी नाक की लंबाई 7.5 इंच यानी कि 19 सेंटीमीटर का है इस ट्वीट को लोगों ने काफी पसंद किया और 1.20 लाख से ज्यादा यूजर इसे लाइक किए और 7200 लोगों से ज्यादा इस ट्विटर कोरी ट्वीट किया।

वहीं दूसरी तरफ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान थॉमस वेंडर्स है जो 1970 के दशक में इंग्लैंड में रहते थे और उनका निधन हो चुका है वहीं जीवित पुरुष की बात करें तो अभी तुर्की के मेहनत नाम के शख्स है जिनका दुनिया में सबसे लंबा नाक है जिनकी नाक की लंबाई 3.46 इंच मापी गई है।