हर किसी को स्वाद से भरा हुआ खाना पसंद होता है बिहार में कई दूकान और होटल है जो अपने खाने के लिए पुरे देश में प्रसिद्ध है। वही कई लोग मटन खाने के लिए सौखीन होते है क्या आपको पता है सबसे स्वाद से भरा मटन खाने के लिए मिलता है जो बिहार नहीं बल्कि झारखण्ड में है तो अगर आप भी झारखण्ड जाते है तो एक बार जरूर जा कर इस होटल में खाये जहाँ पर आपको जा कर अलग ही अहसास होगा निचे वीडियो में देखिये।