जब भी मैथली ठाकुर की बात आती है तो मैथली ठाकुर की आवाज और इनके गाने हर किसी को पसंद आता है। मैथली ठाकुर बिहार की एक मात्र सिंगर है जिन्होंने काफी काम उम्र में ही अपना सिंगिंग की दुनिया में एक पहचान बना ली थी और आज करोड़ो रुपए कमेटी है।
आपको बता दूँ की मैथली ठाकुर बिहार से ही उनका जन्म बिहार के मधुबनी जिला में हुआ था जो मधुबनी के बेनीपट्टी गांव में इनका घर परता है। इनका जन्म 2000 में हुआ था। मैथली को सुरु से ही संगीत दुनिया से जुड़ा गया आपको बता दूँ की मैथली के पिता संगीत अध्यापक है और उनकी मां शुद्ध गृहणी हैं।
मैथली ठाकुर यानी की तनु मैथली को लोग प्यार से तनु भी बुलाते हैं, मैथिली ठाकुर को सिंगिंग रियलिटी शो लिटिल चैंप्स से काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इसके बाद मैथली यहाँ नहीं रुकी और मैथली ने अपना 2018 में अपना यूट्यूब का जर्नी शुरू किया फिर क्या था रातो रात वह चमक गई और अभी उनके चैनल पर 400000 सुबकरिबर है।
और वह अपने यूट्यूब चैनल से मैथिली ठाकुर सालाना ₹5000000 तक कमाई करती हैं इसके अलावा वह कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं मैथिली ठाकुर की कुल संपत्ति ₹10000000 से अधिक आंकी गई है।