मैथली ठाकुर ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था सिंगिंग आज कमाती है करोड़ो

0
1595

जब भी मैथली ठाकुर की बात आती है तो मैथली ठाकुर की आवाज और इनके गाने हर किसी को पसंद आता है। मैथली ठाकुर बिहार की एक मात्र सिंगर है जिन्होंने काफी काम उम्र में ही अपना सिंगिंग की दुनिया में एक पहचान बना ली थी और आज करोड़ो रुपए कमेटी है।

Here's how Maithili Thakur became 'Internet sensation' by singing folk  songs | www.lokmattimes.com

आपको बता दूँ की मैथली ठाकुर बिहार से ही उनका जन्म बिहार के मधुबनी जिला में हुआ था जो मधुबनी के बेनीपट्टी गांव में इनका घर परता है। इनका जन्म 2000 में हुआ था। मैथली को सुरु से ही संगीत दुनिया से जुड़ा गया आपको बता दूँ की मैथली के पिता संगीत अध्यापक है और उनकी मां शुद्ध गृहणी हैं।

Who is Maithili Thakur? Biography – psartworks

मैथली ठाकुर यानी की तनु मैथली को लोग प्यार से तनु भी बुलाते हैं, मैथिली ठाकुर को सिंगिंग रियलिटी शो लिटिल चैंप्स से काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इसके बाद मैथली यहाँ नहीं रुकी और मैथली ने अपना 2018 में अपना यूट्यूब का जर्नी शुरू किया फिर क्या था रातो रात वह चमक गई और अभी उनके चैनल पर 400000 सुबकरिबर है।

Thakur Vlogs #7 Atal Mithila Samman- Maithili Thakur, Rishav Thakur, Ayachi  Thakur - YouTube

और वह अपने यूट्यूब चैनल से मैथिली ठाकुर सालाना ₹5000000 तक कमाई करती हैं इसके अलावा वह कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं मैथिली ठाकुर की कुल संपत्ति ₹10000000 से अधिक आंकी गई है।