‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के भोजपुरी वर्जन ने मचाया धमाल, लोग दवा कर रहे है शेयर

0
196

1954 की फिल्म ‘नागिन’ से लता मंगेशकर के हिट गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ का रीमिक्स वर्जन आयशा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की द्वारा रील बनाने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था। जिसके बाद इस गाने पर लाखो रील्स और वीडियो बन चूका है और यह ट्रैंड अब तक चल रहा है।

उधर अब इस गाने पर कई अलग अलग सिंगर गाने बनान रहे है जो वायरल हो रहा है लेकिन भोजपुरी में इस गाने के रीमेक इन दिनों खूब चर्चा में है और यह गण इन दिनों सोसल मीडिया में खूब वायरल होने लगा है। बिहारी टोन में देखा जाएग तो यह गण गार्डा उड़ा रहा है आप आर्टिकल के निचे इस वीडियो को देख सकते है।

यहां देखें Viral Video

आपको बता दूँ दूँ की इस गाने को भोजपुरी रैपर और सिंगर जिप्सीसोल रोहित ने बेहद शानदार तरीका से गया है। और इस गाने को यूट्यूब चैनल Bihari Gypsy Soul) पर रिलीज किया है। वही इस गाने को फेसबुक पेज बिहारी नंबर वन, मुजफ्फरपुर नाउ सहित कई फेमस पेज पर इस गाने को साझा किया गया है।