बिहार में चौतरफा विकास किया जा रहा है, इसी बिच अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के कई ज़िलों में कई सौगात दिए है। आपको बता दूँ की बिहार के कई ज़िलों में करीब करीब 1202 करोड़ो की लगत से करीब करीब 188 भवनों का सौगात बिहार वासियो को मिला है।
दरसल आपको बता दूँ की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माधयम से करीब करीब 16 विभागों के कुल 1202 करोड़ो 39 लाख की लगत से 188 भवनों का सौगात बिहार के लोगो को दिया। जहाँ पर कुल 16 विभागों के 697 करोड़ो 15 लाख से बने कुल 56 भवनों की आधारशिला राखी गई।
1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 विभागों की 1202.4 करोड़ रू० की लागत से निर्मित 188 भवनों का उद्घाटन तथा 697.16 करोड़ रू० की प्राक्कलित राशि के 56 भवनों का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/9gJPHxcFHQ
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 5, 2022
वही जिन जिन भवनों का उद्धघाटन किया गया है, उसमे मुख्य्तः मिथला चित्रकला संसथान इसके साथ साथ मोतिहारी में और बेतिया में दो हजार लोगो के बैठने छमता के प्रेक्षागृह, इसके साथ साथ मुजफ्फरपुर में दो हजार लोगो के बैठने वाला प्रेक्षागृह का सौगात मिला है। बाल्मिकीनगर में 102 कमरों वाला अतिथिशाला का सौगात मिला है और किशनगंज में 100 बालिका छात्रावास का सौगात मिला है, इसके साथ साथ अररिया शहित बिहार के कई ज़िलों को सौगात मिला है।