मिला एक सफेद हिमालयन गिद्ध लगभग पांच-पांच फीट के हैं गिद्ध के पंख देखिए

0
259

ठण्ड का मौसम आते ही आपको कई अलग अलग प्रजाति के कई जानवर और देखने के लिए मिलेगा। लेकिन इस ठण्ड के मौसम में एक दुर्लभ सफ़ेद हिमालयन गिद्ध देखने के लिए मिलेगा। इस गिद्ध के मिलने से लोगो के बिच इसकी वीडियो लोगो के बिच खूब वायरल हो रहा है। अगर आप भी इसका वीडियो देखना चाहते है तो आप निचे वीडियो में इसकी पूरी वीडियो को देख सकते है।