मां-बाप के लिए बोझ समझते थे लोग, बेटी पहले प्रयास में बनीं IAS अफसर

0
135

आज की सफलता की कहानी है तीन फुट छह इंच हाइट वाली आईएएस अधिकारी आरती डोगरा की। आरती 2006 बैच की आईएएस अफसर है। मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली आरती अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है।

upsc success story 3.5 feet aarti dogra cracked upsc in first attempt secured 56th rank to become ias officer | 3.5 फीट की आरती ने पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, 56वीं

पिता राजेन्द्र डोगरा कर्नल हैं और कुमकुम स्कूल की प्रिसिंपल हैं। आरती की पढ़ाई वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून से हुई। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट की।

At 3.5 Ft, Arti Dogra Beat all Odds to Become an IAS Officer & Inspiration To Millions

आरती पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए वापस देहरादून आ गई। इस दौरान उसकी मुलाकात जिले की डीएम आईएएस मनीषा से हुई। तभी से उन्होंने ठान लिया कि मैं भी आईएएस बनूंगी। लिहाजा जमकर मेहनत की। पहले ही अटेम्प्ट में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता हासिल की। आरती डोगरा राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर है।

अपने कद से कहीं ज्यादा बड़ी हैं IAS आरती डोगरा, 3 फीट 6 इंच लंबाई का लोग उड़ाते थे मजाक | Jansatta

बता दें कि आरती ने बतौर डीएम बीकानेर जिले में नियुक्ति के दौरान यहां ‘बंको बिकाणो’ नाम की मुहिम की शुरुआत की
इस मुहिम के जरिए उन्होंने सबसे ‘खुले में शौच ना करने’ की अपील की। गांव-गांव पक्के शौचालय का निर्माण करवाया, इसकी मॉनीटरिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाती थी। 195 ग्राम पंचायतों में इस मुहिम को चलाया गया। बंको बिकाणो की कामयाबी के बाद आरती डोगरा को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई अवार्ड्स मिले। आरती जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर के पद पर बहाल होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं।