मगही डबिंग से लोगों को एंटरटेन करने वाले बिहार के केशव सिंह ने कोविड महामारी के वक्त अपना यूट्यूब चैनल ‘सब लूल है’ की शुरुआत की थी। आज उनके युटुब चैनल पर 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, फेसबुक पर 7.3 लाख इंस्टाग्राम पर 4.6 लाख फॉलोअर्स हैं। केशव हर महीने 2-3 लाख रुपए कमाते हैं। उनका तकरीबन सभी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता है।
केशव ने बताया कि मैं आईपीएल ये सब का डब वाला वीडियो देखता था जिसमें किसी सेलिब्रिटी का इंटरव्यू था और फिर जानवर सब का फाइटिंग वीडियो या फिर मूवी का वीडियो रहता था। मगही ऑडियो डबिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले केशव ने बताया कि डबिंग मेरा शौक है। मैं इसके लिए अपना पूरी जिंदगी दे सकता हूं। मैं इस पर 10 वर्ष से काम कर रहा हूं। जब मैं 8-9 वर्ग में था तो फ्रेंड्स के साथ मोबाइल से वीडियो बनाता।
केशव कहते हैं कि बिहार की पेरेंट्स कि मेंटलिटी बीपीएससी, यूपीएससी वाली होती है। लेकिन मेरे लिए 10 वर्ष बाद भी मजा ही कर रहा हूं और आगामी 10 वर्ष बाद भी मैं अपने आप को यही करते हुए नजर आऊंगा। मेरे मां पापा के मन के भीतर अन्य पेरेंट्स के जैसा डर था कि कहीं मेरा बेटा भी बर्बाद ना हो जाए। वह अक्सर कहते हैं कि लाइफ में कुछ ना कुछ कर लेना और किसी तरह की बदनामी नहीं होने देना।
उन्होंने बताया कि मैं एक्टिंग थिएटर से जुड़ा, जहां मैंने वॉइस माड्यूलेशन सीखा कि खुशी में, गुस्से में और दुख में किस प्रकार आवाज में बदलाव लाया जा सकता है। लॉकडाउन के वक्त जब सब खाली हो गया था और लगा कि कोई उम्मीद नहीं बची है तब वह तमाम चीज जो मैंने पीछे की सफर से सीखी थी उन सभी को एक स्थान समेट कर ये डबिंग की शुरुआत की।
केशव अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि घर में मां-पापा के अलावा एक भाई और एक बहन है। बिहार बोर्ड से दसवीं की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद मैं 12वीं की पढ़ाई करने गया सिटी आ गया। वहां मैंने डांस सिखा और साथ ही डांस सिखाना भी शुरू कर दिया। उस वक्त डांस वीडियो बनाता था। जिसके चलते मैंने एडिटिंग सीखी।