भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित गायक और अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू इन दिनों अपनी विवाह को लेकर लाइमलाइट में हैं। कल्लू ने बनारस की रहने वाली शिवानी पांडे से शादी की है। शादी समारोह में निरहुआ और अक्षरा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे। कल्लू का गांव वाला घर भी काफी बड़ा है और बनारस में बड़ी कोठी है। कार और बुलेट के शौकीन कल्लू का स्टारडम और इकोनॉमी दोनों ही हाई है।
भोजपुरी जगत में अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बना चुके 26 साल के कल्लू सफल एक्टर और सिंगर है। कल्लू का ज्यादातर गाना ट्रेन में रहता है। कल्लू के पास एक पल्सर, एक स्कूटी और एक बुलेट है। फोर व्हीलर गाड़ियों की बात करें तो उनके पास फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा की स्कॉर्पियो है।
कल्लू का बनारस वाला घर काफी शानदार है। बिहार के बक्सर जिले में उनका पैतृक गांव पौने दो कट्ठा में बना हुआ है। इससे पहले साल 2017 में गांव वाला घर को तोड़कर नए ढंग से बनाया गया था। कल्लू के बड़े भाई आशुतोष चौबे ही उनके मैनेजमेंट को संभालते हैं। पिता की तबीयत खराब होने की वजह से वह घर पर रहते हैं। चार भाइयों में कल्लू का नंबर दूसरा है।
बता दें कि इसी साल के शुरुआत यानी जनवरी में कल्लू और शिवानी की शादी धूमधाम से हुई है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई हैं। दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय और खूबसूरत दंपति बन गए हैं। दोनों की शादी मां-पापा की इच्छा से हुई है।