बिहार की 31वां जुडिशल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट आ चुका है। जिसमें कई छात्र ने परचम लहराया है इसी में भावना नंदा बीपीएससी जुडिशल सर्विस एग्जाम में टॉपर बनी है। परीक्षा में भावना नंदन टॉप पर है। आपको बता दूं कि भावना ने बिहार के जुडिशल सर्विस एग्जाम में टॉपर होने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
भावना की पढ़ाई रांची से हुई है वह बताती है कि उन्होंने रांची के संत माइकल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की इसके बाद वह डीपीएस रांची से 12वीं की पढ़ाई की थी। इसके साथ साथ आपको बता दूं कि उन्होंने न्यायिक सेवा के बारे में जाना और इसे करने का फैसला किया उन्होंने बीए एलएलबी की और उन्होंने भी और एलएलबी भी रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ से की है।
आपको बता दूं कि भावना के पिता एक झारखंड सरकार में ऑडिट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं उनकी एक बड़े भाई जो मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में ट्रेड मैनेजर भी हैं भावना को इस उपलब्धि के लिए लाइन व सिटी रांची के वाइस चांसलर प्रोफेसर किसवा राव पूरा खुला ने शुभकामनाएं भी दी है।