भागलपुर-रक्सौल सहित बिहार के कई स्टेशनों पर होकर गुजरेगी सावन स्पेशल ट्रेन देखिए कहाँ कहाँ हीग ट्रेन का ठहराव

0
1121

सावन की शुरुआत हो चुकी है और सावन में बड़ी मात्रा में लोग बाबा के दर्शन करने जाते हैं। आपको बता दूं कि सावन में कई लोग बिहार से झारखंड के देवघर की तरफ रवाना होते हैं। इसी को देखते हुए अब भारतीय रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया गया है। जिसमें बिहार के कई जिलों से होकर यह ट्रेन सीधा देवघर की तरफ रवाना होती है। जिसमें से मुख्यतः सावन मेल को देखते हुए भागलपुर से रक्सौल सहित चार जोड़ी सावन मेल एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई।

इन सभी ट्रेनों की लिस्ट रेलवे की तरफ से जारी की गई है इसके अलावा आपको यह भी बता दूं कि यह सभी ट्रेनों के अलावे बिहार के कई जिलों जैसे की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर सहित कई अन्य स्टेशनों से होकर भी कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इसके अलावा पटना से आसनसोल से पटना सहित कई अन्य ट्रेनें चलाई जा रही है।

देखिए ट्रेन आगमन प्रस्थान

  • गाड़ी संख्या 03654 गया-जसीडीह 02:12 बजे 02:14 बजे
  • गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया 10:20 बजे 10:22 बजे
  • गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर 11:27बजे 11:29 बजे
  • गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल 19:52 बजे 19:54 बजे
  • गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-पटना 20:33 बजे 20:35 बजे
  • गाड़ी संख्या 03510 पटना-आसनसोल 01:32 बजे 01:34 बजे
  • गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना 20:33 बजे 20:35 बजे
  • गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल 01:32 बजे 01:34 बजे