भागलपुर के रास्ते चलेगी ज्योतिर्लिंग टूरिस्ट ट्रेन जानिए क्या होगा रूट और क्या होगा टिकट की कीमत

0
249

अगर आप भी तीर्थ स्थल पर जाना चाहते हैं या आपके माता-पिता तीर्थ स्थल पर जाना चाहते हैं तो इस खबर को आप को एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए क्योंकि रेलवे के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए शानदार ट्रेन बिहार से होकर चलाई जा रही है। दरअसल आपको बता दूं कि भागलपुर के रास्ते ज्योतिर्लिंग ट्विस्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

इस ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन भागलपुर के रास्ते रविवार को यानी कि आज रात 10:00 बजे कोलकाता से खुलकर और इसके बाद यह ट्रेन कुल 4 घंटे की सफर के बाद रात 10:20 पर यह ट्रेन भागलपुर पहुंच जाएगी।

जानिए क्या होगा टिकट की कीमत 

वही इस ट्रेन से अगर आप भी सफर करना चाहते हैं तो आपको बता दो कि इस ट्रेन का सफर कुल 12 दिनों को होगा वही यहां पर यात्रियों को स्टैंडर्ड कैटेगरी के पैकेज स्लीपर क्लास के 22,010 के रखी गए हैं। वहीं कंफर्ट श्रेणी के पैकेज में 33,020 के करीब इसके टिकट की कीमत रखी गई है।

इन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराया जाएगा

  • उज्जैन(महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर)
  • द्वारका (द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग)
  • सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • शिरडी(सांई दर्शन)
  • शनि शिंगणापुर
  • त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग