अगर इस महीने आपके पास भी बैंक से जुड़ा हुआ कई काम है, तो आपको बैंक से जुड़ा हुआ उन कामों को जल्द से जल्द निपटाने की जरूरत है। क्योंकि इस महीने करीब करीब 15 दिन बैंक बंद रहेगी, इन छुट्टियों की वजह से आपके बैंक के कामों में बाधा आ सकता है। इसलिए इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर ले, आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आपको बता दूं कि आज से अप्रैल महीना शुरू हो गया है। और आज से वित्तीय वर्ष की शुरूआत हो चुका है। इसी क्रम में आज लगातार पांच दिन यानी कि 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेगी।
आपको बता दूं कि इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अप्रैल महीने की बैंक की छुट्टी की लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमे आपको 15 दिनों की बैंक के लिए छुट्टी में से 9 छुट्टी इस कैलेंडर में सूचीबद्ध है। जबकि सप्ताहिक अवकाश जैसे कि शनिवार और रविवार है। वही जानकारी के लिए आपको यह भी बता दूँ कि हर राज्य और शहर में बैंक की छुट्टी अलग-अलग होती है।
- 1 अप्रैल- सालाना लेखाबंदी, लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
- 2 अप्रैल- गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, इंफाल, जम्मू-कश्मीर, गोवा में बैंक बंद
- 4 अप्रैल- सरिहुल- झारखंड में बैंक बंद
- 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- तेलंगाना में बैंक बंद
- 10 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 14 अप्रैल- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ अन्य जगहों में बैंक बंद
- 17 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 21 अप्रैल- गड़िया पूजा- त्रिपुरा में बैंक बंद
- 23 अप्रैल- माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 25 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 29 अप्रैल- शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद, तस्वीर काल्पनिक।