बुजुर्ग कर रहा था पूजा, पास बैठकर देख रहा था खूंखार तेंदुआ, आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट हुआ वायरल

0
150

तेंदुआ इतना खतरनाक जानवर है कि इसका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अगर किसी का सामना तेंदुए से हो जाए तो वह अपना आपा खो बैठता है। कई बार तो लोग डर के मारे तेंदुए को ही जान से मारने की गलती कर बैठते हैं और फिर अपनी जान ही खतरे में डाल लेते हैं।

Bahraich : Leopard enters in house and took away 6-year-old girl - पिता के साथ बैठी बच्ची को लेकर भागा तेंदुआ, 12 घंटे की तलाश के बाद मासूम का केवल सिर मिला

देश के विभिन्न कोने से अक्सर तेंदुए के हमले की वीडियो और तस्वीरें वायरल होते रहते हैं। अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जंगल की एक फोटो साझा की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

पूजा कर रहे बुजुर्ग को शांति से बैठ कर देखरहा था तेंदुआ, आनंद महिंद्रा हुए हैरान,

इस फोटो में देख सकते हैं कि एक चट्टान के नजदीक मंदिर है। जहां उजले रंग का धोती-कुर्ता पहना हुआ एक बुजुर्ग पूजा कर रहा है। उसके ठीक ऊपर की और चट्टान पर एक तेंदुआ बैठा हुआ है और उसे देख रहा है। यह नजारा देखकर तो किसी को भी खुद पर भरोसा नहीं हो रहा है।

Anand Mahindra Latest Tweet: बुजुर्ग को पूजा करते हुए देख रहा था तेंदुआ, आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट इंटरनेट पर छा गया

जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर राजस्थान के पाली जिले के जवाई हिल्स की है।‌ यह घाटियों और बड़ी पहाड़ियों से घिरा हुआ इलाका है। यहां के बेरा गांव की पहाड़ियों को लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया के नाम से लोग जानते हैं। इस जगह मजे की बात यह हैं कि यहां तेंदुओं और इंसान के बीच झड़प नहीं देखने को मिलता। यह फोटो इसका प्रुफ है।

Anand Mahindra Shares Photo Of An Old Man Not Fear Leopard During Puja Remember Banking System Tweet Goes Viral - बुजुर्ग पूजा कर रहा था, तेंदुआ पास बैठकर देख रहा था, फोटो

इस तस्वीर को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि यह मुझे इस वक्त वर्ल्ड के बैंकिंग सिस्टम की याद क्यों दिला रहा है? फोटो को अबतक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों रीट्वीट्स मिल गए हैं। तस्वीर को लाखों लोगों ने देख लिया है। यूजर्स खूब इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि मीना समाज के लोग बहादुर होते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि सर नाश्ता कर लिया। इस फोटो के बारे में आपकी क्या राय है? जरूर प्रतिक्रिया दें।