ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

बिहार में बीएड ऐडमिशन के लिए एग्जाम हो चुका है और इस एग्जाम में लाखो छात्र शामिल हुए थे वह इसका रिजल्ट भी आ चुका है इसी बीच अब बिहार में बीएड के एडमिशन के लिए लगातार सूची जारी किए जा रहे हैं इसी बीच अब बिहार बीएड एडमिशन के लिए 29 अगस्त को नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी किए जाएंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि प्रथम सूची में 37200 अभ्यर्थी को महाविद्यालय में नामांकन के लिए सीट आवंटित किया गया था इसमें से 23268 विद्यार्थियों ने आवंटित महाविद्यालय संस्था को स्वीकार कर अंश के रूप में 3000 रूप जमा किया है। उधर अगर दूसरी सूची पर नजर डालें तो बताया जा रहा है कि 2 वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफ़ेसर अशोक कुमार मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बचे हुए सीटों पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को दूसरी सूची जारी की जाएगी अभ्यार्थी 29 अगस्त को इस दूसरी सूची को अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके इस लिस्ट को देख सकते हैं।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

अगर विश्वविद्यालय में सीट की बात करे तो आपको बता दूँ की अभी प्रथम चरण में कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में 3440, मगध विवि बोधगया में 3285, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 2015, पूर्णियां विवि पूर्णियां में 485, मुंगेर विवि मुंगेर में 215, पटना विवि पटना में 183, आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना में 1746, पाटलिपुत्र विवि पटना में 3421, जेपी विवि छपरा में 839, टीएमबी विवि भागलपुर में 769, बीएनएमयू मधेपुरा में 733, एमएमएच विवि पटना में 1681, वीकेएसयू आरा में 1345, केएसडीएसयू दरभंगा के लिए 60 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us