अभी बिहार में रेलवे लाइन और रेलवे की बात की जाए तो बिहार के कई जिला ऐसे हैं जहां पर रेलवे लाइन बिछ चुके हैं और लोगों का सफर रेलवे के जरिए ही होता है लेकिन कुछ ऐसे भी जिले हैं जो कि रेलवे से अपनी अब भी अछूता हैं वैसे भी अब आपको बिहार से लेकर सीधा आप उत्तर प्रदेश के बीच रेलवे के माध्यम से जा सकते हैं। दरअसल आपको बता दूं कि यह रेलवे लाइन को उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के बीच बिछाया जाएगा जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों को सीधा तौर पर लाभ मिलेगा।
बिहार से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी आने वाले समय में और भी बेहतर होगी बताया जा रहा है कि बलिया तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी ऐसे में आरा से बलिया जाना बेहद ही आसान हो जाएगा वहीं अगर इसकी रूट की बात करें तो बताया जा रहा है कि प्रस्ताव के अनुसार आरा से बलिया के बीच इस रेल लाइन को बिछाया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 61.693 किलोमीटर होगा इस रूट में कुल 10 हॉल्ट होंगे। सर्वे टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रूट का प्रस्ताव भेज दिया है वही डीपीआर बनने के बाद इस पर काम जल्दी शुरू किया जाएगा।
वहीं अब अगर इस रेलवे लाइन के रूट पर ध्यान दिया जाए तो आपको बता दूं कि यह रेलवे लाइन भोजपुर जिले के मसाढ़, धमार, उमरावगंज और धमवल होकर बक्सर जिले के नैनीजोर के पास गंगा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश में काठही कृपालपुर हल्दी, सोहिलपुर होकर बलिया के पास छपरा-वाराणसी रेल लाइन में मिल जाएगी। इस रूट पर गंगा नदी पर नया रेल पुल भी बनाया जाएगा।