ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

बिहार से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की कमी नहीं है हर रोज बिहार से उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेन चलाई जाती है लेकिन आने वाले समय में आपको बिहार से उत्तर प्रदेश जाने के लिए और भी ट्रेन मिलने वाली है। भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे यात्रियों को सुविधा के लिए बक्सर बनारस के बीच मेमो अनरिजर्व्ड ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया गया है और इन ट्रेन की समय सारणी और लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप भी इन ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि ट्रेन संख्‍या 03649 जो की बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन है इस ट्रैन का परिचालन 01 अगस्त से शुरू होगा जो की बिहार के बक्सर से 06.20 बजे खुलेगी करेगी. वही इस ट्रेनों की मार्ग की बात की जाये तो आपको बता दूँ की इस ट्रेन का मार्ग चौसा से 06.31 बजे पहुंचेगी वही यह ट्रेन बाराकला से 06.37 बजे पहुंचेगी इसके बाद यह ट्रेन गहमर से 06.45 बजे पहुंचेगी, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंचेगी।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

ट्रेन संख्‍या 03650 बनारस-बक्सर मेमू मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुंचेगी।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us