ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

आप ट्रेन से सफर करते हैं या आप ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो आपको इस खबर को पूरी पढ़ लेनी चाहिए आपको बता दूं कि अगर बिहार से आप सफर करना चाहते हैं या बिहार से होकर गुजरना चाहते हैं तो बिहार से चलने वाली और बिहार से गुजरने वाली करीब करीब 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है बताया जा रहा है कि 8 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है इसकी जानकारी खुद रेलवे की तरफ से दी गई है वहीं रेलवे की तरफ से इन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दिया गया है।

जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उसमे 23 अगस्त को जयनगर से भागलपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15554 एक्सप्रेस। इसके साथ साथ 23 व 24 अगस्त को भागलपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15553 एक्सप्रेस। 23 व 24 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05513 डीएमयू। 24 व 25 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05514 डीएमयू। 23 व 24 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05536 डीएमयू।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

इसके साथ साथ 23 व 24 अगस्त को रक्सौल से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05526 डीएमयू। 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से रक्सौल के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05525 डीएमयू। 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05595 डीएमयू। 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05535 डीएमयू।

इसके आलावा 24 अगस्त को जयनगर से मनिहारी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15284 एक्सप्रेस। 23 व 24 अगस्त को जयनगर से पटना के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15549 एक्सप्रेस। 23 व 24 अगस्त को दरभंगा से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05590 डीएमयू। 24 अगस्त को मनिहारी से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15283 एक्सप्रेस। 23 व 24 अगस्त को पटना से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15550 एक्सप्रेस।

इसके साथ साथ 23 व 24 अगस्त को समस्तीपुर से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05589 डीएमयू। 24 अगस्त को मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05596 डीएमयू। 24 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05593 डीएमयू। 24 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05594 डीएमयू। 23 व 24 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05513 डीएमयू। 24 व 25 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05514 डीएमयू। 23 व 24 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05536 डीएमयू। 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05535 डीएमयू।

24 अगस्त को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी। वही 23 अगस्त को नई दिल्ली से दरभंगा के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड होकर परिचालित होगी। इसके साथ साथ 23 अगस्त को आनंद विहार से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड होकर परिचालित होगी।

23 अगस्त को दरभंगा से मैसूर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12577 बागमति एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी। वही 24 अगस्त को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15559 अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी।

23 अगस्त को नई दिल्ली से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02570 क्लोन एक्सप्रेस गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड होकर परिचालित होगी।

24 अगस्त को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02569 क्लोन एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी। इसके साथ साथ 24 अगस्त को दरभंगा से कोलकाता के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15234 मिथिला एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us