ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को 15 जुलाई तक रद्द रखा गया है। वही दूसरी तरफ यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मद्देनजर और उनकी सुविधा के लिए भी कई स्पेशल ट्रेन को भी शुरू किया गया है।

  • 12515/16 सिलचर-कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस (सिलचर-गुवाहाटी के बीच रद्द)
  • 12507 तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस
  • 15887/88 गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी टूरिस्ट एक्सप्रेस
  • 12504 अगरतला-बेंगलुरु कैंट
  • 15626 अगरतला-देवघर
  • 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट
  • 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस
  • 15641 सिलचर-न्यू तिनसुकिया
  • 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस
  • 12503 बेंगलुरु कैंट-अगरतला
  • 20502 आनंद विहार-अगरतला
  • 14037 सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 15615/16 गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 15611 गुवाहाटी-सिलचर
  • 15642 न्यू तिनसुकिया-सिलचर
  • 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला
  • 15625 देवघर-अगरतला
  • 13173/74 सियालदह-अगरतला-सियालदह एक्सप्रेस (अगरतला और लामडिंग के बीच रद्द)
  • 13175/76 सियालदह-सिलचर-सियालदह (सिलचर-लामडिंग के बीच रद्द)

इसके साथ साथ आपको यह भी बता दूँ की बुधवार को 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे खुल कर अगले दिन सुबह चार बजे रक्सौल पहुंचेगी।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us