बिहार से उत्तर प्रदेश अब सिर्फ कुछ ही मिनट में जा पाएंगे महासेतु का निर्माण करीब करीब पूरा

0
184

उत्तर प्रदेश से बिहार या तो बिहार से उतर प्रदेश जाने की बात आये तो हम अक्सर ट्रैन से जाने की सोचत है या तो अपनी गाड़ियों से लेकिन अब आप बस के माद्यम से कुछ ही मिनटों में बिहार से उत्तर प्रदेश आ जा सकते है। दरसल एक शानदार महा सेतु का निर्माण अब करीब करीब पूरा हो चूका है अगर आप भी इस महा सेतु की पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से देखना कहते है तो आपको निचे वीडियो दी गई है इसको देखा कर आप पूरी जानकारी ले सकते है।