बिहार में अभी कई एनएच का निर्माण किया जा रहा है कई ऐसे स्टेट हाईवे है जिसको एनएच के तौर पर निर्माण किया जा रहा है और उसका चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी बीच अभी बिहार को एक और शानदार राष्ट्रीय राजमार्ग का सौगात मिलेगा यह मार्ग बहुत ही जल्द ही निर्माण किया जाएगा आपको बता दूं कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए रूट भी तय पहले से हो चुका है।
दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में जल्द ही एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग होगा यह राजमार्ग बहुत जल्द ही बारसोई से होकर गुजरेगी बता दें कि बीते दिन कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने इसको लेकर भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
कटिहार संसदीय क्षेत्र के प्राणपुर प्रखंड के बस्तौल में नेशनल हाईवे 81 रोहिया-खोपड़ा और दूसरी छोर पर आजमनगर के बीच महानंदा नदी पर ब्रिज का निर्माण तथा आजमनगर बारसोई प्रखंड से विघोर बाजार के बाद पश्चिम बंगाल के वाहिन-मकरा नागर नदी पर ब्रिज एवं रायगंज नेशनल हाईवे 34 फोरलेन सड़क तक विस्तार एवं नया राष्ट्रीय राजमार्ग (4-लेन) के रूप में निर्माण कराने की मांग कटिहार के सांसद द्वारा की गयी है.