अगर आप बिहार में रहते हैं और आप भी सोलर का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपका सहयोग सरकार करेगी इसका मतलब कि अगर आप अपने निजी घरों और छतों पर सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इस सोलर प्लांट का प्रयोग कर सकते हैं आपको बता दूं कि सरकार की तरफ से इस सोलर प्लांट को लगाने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है और इसकी आवेदन भी शुरू हो चुकी है।
निजी घरों के छत पर सोलर प्लांट लगवाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लिंक के मदद से आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता संख्या डालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको आपकी तस्वीर, पहचान पत्र, बिजली बिल अपलोड कर 500 रूप आवेदन शुल्क जमा करके आप आवेदन का प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
निजी परिसर या घर में 10 किलो वाट जबकि हाउसिंग सोसायटी में 500 किलोवाट क्षमता का एक सोलर पावर लगवा सकेंगे। वही आपको बता दूं कि 3 किलोवाट तक सोलर प्लांट लगवाने पर 75 प्रतिशत अनुदान दिए जाएंगे अगर आप उससे अधिक क्षमता वाले पावर प्लांट लगवाते हैं तो आपको 45 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा आपको बता दूं कि पहले किस्त की राशि समझौता पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान होगा वहीं दूसरी किसने 20 प्रतिशत की राशि उपभोक्ता के परिसर में आवश्यक सामग्री डिलीवर करने के बाद भुगतान की जाएगी।