बिहार में 300 डीलरों की होगी बहाली जानिए

0
20542

अगर आप भी चाहते हैं बिहार में रहकर खास कर बिहार के गांव में रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है आपको बता दूं कि अब बिहार में करीब 300 डीलर की बहाली जल्दी शुरू हो सकती है। खबर के अनुसार बताया जा रखे बिहार में डीलर की बहाली जल्फ़ शुरू की जाएगी अभी फिलाल बिहार के जिलों में 1291 डीलर है।

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की जिन 300 डीलरों की बहाली की जाएगी उसमें से उसमें अनुकंपा पर भी डीलर की बहाली की जाएगी वहीं अनुकंपा पर करीब करीब 19 डीलरों की बहाली की जाएगी आपको जानकारी के लिए बता दूं कि ग्रामीण क्षेत्र में 1900 ग्रामीणों पर एक डीलर और शहरी क्षेत्र में 1300 आबादी पर एक डीलर होनी चाहिए।

स्थानीय ईस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में जगदीशपुर अंचल का शिविर लगा था। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी अशोक कुमार मंडल ने किया। शिविर के पहले दिन लगभग 250 लोगों को इसका लाभ मिला। आपको बता दें कि यह दो दिवसीय शिविर शुक्रवार तक रहेगा। शिविर में अंचल सर्वे वार्ड 1 से 17 तक की रसीद काटी जाएगी।