बिहार में 2680 करोड़ की लागत से 9 जिले में स्टेट हाईवे का होगा निर्माण जानिए

0
328

बिहार में बेहतर रोड की स्थिति करने के लिए बिहार के कई जिलों में शानदार रोड का निर्माण किया जाना है जिसमें स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे के अलावा एक्सप्रेसवे और अन्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है इसी बीच बिहार में करीब करीब 2680 करोड़ की लागत से 275 किलो मीटर की लंबाई में शानदार स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा।

बिहार के करीब 9 जिलों में 275 किलोमीटर लंबा 2980 करोड़ की लागत से शानदार स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा इन सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी की सहमति दे चुकी है। वही कुछ एसएच निर्माण के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन अभी किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन स्टेट हाईवे के निर्माण को शुरू किया जाएगा।

बिहार जिन हाईवे के निर्माण की मंजूरी मिली है उससे बिहार के कई ज़िलों को लाभ मिलेगा जिसमे  पश्चिम चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, खगड़िया, सहरसा, नवादा, औरंगाबाद और बांका जिले को लाभ मिलेगा इसके साथ साथ आपको बता दूँ की एसएच 105 का निर्माण पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया से नरकटियागंज तक करीब 317.25 करोड़ रुपये की लागत से करीब 35.70 किमी लंबाई में निर्माण होगा, एसएच-95 मानसी-सहरसा-हरदी-चौघारा सड़क का निर्माण खगड़िया और सहरसा जिले में करीब 670 करोड़ रुपये की लागत से करीब 28 किमी लंबाई में शुरू हो चुका है।

एसएच 98 का निर्माण कटिहार में करीब 702.59 करोड़ रुपये की लागत से करीब 62.88 किमी लंबाई में निर्माण किया जायेगा। इसके आलावा आपको एसएच-99 बायसी-बहादुरगंज-दीघल बैंक का निर्माण करीब 602.24 करोड़ रुपये की लागत से करीब 65.35 किमी लंबाई में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, इसके साथ साथ एसएच-85 अमरपुर बाइपास का निर्माण बांका जिले में करीब 4.35 किमी लंबाई में होगा।

इसके साथ साथ आपको बता दूँ की एसएच-103 मांझवे से गोविंदपुर सड़क का निर्माण नवादा जिले में करीब 211.69 किमी लंबाई में करीब 46 किमी की लंबाई में शुरू हुआ है, एसएच-101 अंबा से मदनपुर तक औरंगाबाद जिले में करीब 184.91 करोड़ की लागत से करीब 32.47 किमी लंबाई में किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।