सड़क दुर्घटना के मामले में बिहार पूरे देश में टॉप 10 राज्यों में शुमार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना एनएच पर ही होती है पैदल पार करने के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बिहार के कई जिलों में शानदार फुट ओवर ब्रिज का निर्माण परिवहन विभाग को भी बनाने के लिए स्थानों का पहचान करेगा।
देखा जाए तो अभी राजधानी पटना में कई जगहों पर शानदार फुट ओवर ब्रिज है जहां सबसे ज्यादा पटना में अटल पथ पर फूटओवरब्रिज है। उधर दूसरी तरफ आंकड़ों पर नजर डाले तो बिहार में सड़क दुर्घटना होने की दर में बढ़ोतरी हुई है हालिया रिपोर्ट यह बताती है कि सड़क दुर्घटना अब 3.3 प्रतिशत से बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो गया है।
उधर मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने अभी यह तय किया है कि राजधानी पटना सहित बिहार के सभी उन प्रमुख शहरों में एफओबी बनाने के लिए यानी कि फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे अभी खासकर उन सड़कों को चुना जाएगा जहां पर आना-जाना यानी सड़क पार करने की मजबूरी है और दुर्घटना हो रही है