बिहार में अब स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है आपको बता दूं कि न्यू स्टार्टअप कल्चर की वजह से अभी बिहार में कई बड़े-बड़े उद्योग धंधे शुरू हुए हैं जो स्टार्टअप कभी एक छोटे उद्योग के रूप में शुरू किया गया था वह स्टार्टअप अब एक बड़ा स्टार्टअप बनकर उभरा है आपको बता दूं की बिहार से शुरू हुआ चनपटिया स्टार्टअप मॉडल अब जहां पूरे देश और दुनिया में अपना एक अलग पहचान बना रहा है वहीं अब इन्हीं चनपटिया स्टार्टअप मॉडल की पहचान की वजह से इन्हें अब देश विदेश से भी ऑर्डर आने लगे हैं।
दरअसल आपको बता दूं कि चनपटिया स्टार्टअप की वीडियो यूट्यूब पर देखने के बाद स्टार्टअप जून चनपटिया के प्रोडक्ट की जानकारी मिलने के बाद मलेशिया इंडोनेशिया कतर दुबई सहित कई देशों से अब बड़े बड़े उद्यमियों ने यहां के स्टार्टअप और उद्योगपतियों से संपर्क साधा है जिसके बाद इन देशों से साड़ी लहंगा शर्ट टी शर्ट जैकेट ट्रैक सूट आदि के ऑर्डर मिले हैं।
पूरे चनपटिया में सडक करने वाले उद्यमियों ने बताया है कि उन्हें विदेश से जितना ऑर्डर मिले हैं उतना प्रोडक्ट करने में मशीन लगानी होगी डीएम ने कहा कि यह स्टार्टअप जून के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मलेशिया इंडोनेशिया कतर दुबई जैसे देश से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिले हैं आपको बता दूं कि अभी बिहार में तेजी से स्टार्टअप कल्चर पर उभर रहा है जहां पर टेक्सटाइल सहित कई अन्य सेक्टर में भी स्टार्टअप की शुरुआत हो चुकी है।